कैराना पुलिस ने पकड़ा 'मौत' का सामान, फैक्ट्री चलाते दो आरोपी धरे


शामली: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव नंगलाराई में एक मकान पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
    रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे कोतवाली कैराना पुलिस ने निकटवर्ती गांव नंगलाराई में एक मकान पर छापेमारी की। यहां पुलिस को अवैध तमंचा फैक्ट्री के संचालित होने की सूचना मिली थी। पुलिस की छापेमारी के दौरान मकान से 8 तमंचे 315 बोर, दो राइफल, एक पौना बंदूक 12 बोर, 26 कारतूस के अलावा कुछ अधबने हथियार तथा उपकरण बरामद हुए। पुलिस की मानें तो मौके नाजिम व अफसरून नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो गांव के ही रहने वाले हैं और सगे भाई हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहनता के साथ पूछताछ करने में जुटी हुई है।