कैराना तहसील को सरकार की बड़ी सौगात





 

- कैराना-खतौली मार्ग को दिया गया राज्यमार्ग का दर्जा

- राजमार्ग बनने से सड़क पर बढ़ेंगे आवागमन के साधन, बदलेगी क्षेत्र की सूरत

 

कैराना। सरकार ने कैराना तहसील को बड़ी सौगात दी है। यहां से गुजरने वाले कैराना-खतौली-मोरना मार्ग को सरकार ने राज्यमार्ग का दिया है। इससे जहां मार्ग पर आवागमन के साधन बढ़ेंगे, वहीं क्षेत्र की सूरत भी बदलेगी। इसे लेकर क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल बना हुआ है।

   कैराना से खतौली-मोरना मार्ग गुजरता है। इसकी दूरी करीब 93 किमी. की है। यहां से मोरना जाने वाले बड़े वाहन चालकों को शामली से होकर गुजरना पड़ता था, जिससे दूरी भी ज्यादा पड़ती थी और समय भी लगता था, क्योंकि शामली में अक्सर जाम की समस्या रहती है। इसी को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने कैराना तहसील को बड़ी सौगात देते हुए कैराना-खतौली-मार्ग को राज्यमार्ग का दर्जा दे दिया है। कैराना को सरकार की इस सौगात के चलते क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।

---

यह होगा फायदा

कैराना-खतौली-मोरना मार्ग को राज्यमार्ग का दर्जा दिए जाने के बाद क्षेत्र में विकास की सूरत भी बदलेगी। सड़क पर आवागमन के साधन भी बढ़ेंगे। राज्यमार्ग मानकों के अनुरूप ही मार्ग पर काम होगा। जहां वाहन चालक फर्राटा भर सकेंगे।

---

नहीं काटना पड़ेगा चक्कर

यह मार्ग कस्बा कांधला सहित विभिन्न गांवों को जोड़ता है। मार्ग पर आवागमन के साधन कम थे, लिहाजा बड़े वाहन चालक इस मार्ग के बजाय शामली से होकर जाते देखें जाते थे। जहां उनका जाम में घंटों का समय बर्बाद हो जाता था। अब इन सबसे निजात मिलेगी