सीएम योगी ने कैराना तहसीलदार रनबीर सिंह को किया सस्पेंड





- बदायूं उप कोषागार में पांच करोड़ के गबन के मामले में जांच में फंसे

- निलंबन के बाद तहसीलदार को जिला मुख्यालय से किया सम्बद्ध

कैराना। बदायूं में उप कोषागार में करीब पांच करोड़ रूपये के गबन के मामले में कैराना तहसीलदार रनबीर सिंह बुरी तरह से फंस गए हैं। सीएम योगी ने तहसीलदार को निलंबित कर दिया है। उस समय तहसीलदार बदायूं में तैनात थे। निलंबन के बाद तहसीलदार को चार्ज से हटाते हुए जिला मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है।

   सूबे में भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टॉरलेंस की नीति पर काम कर रहे हैं। हाल ही में सीएम ने बदायूं में उप कोषागार में करीब पांच करोड़ रूपये के गबन के मामले में तहसीलदार सहित 13 अधिकारियों को निलंबित किया है। इनमें कैराना तहसीलदार रनबीर सिंह भी शामिल हैं। बताया जाता है कि उप कोषागार में गबन के दौरान तहसीलदार रनबीर सिंह की बदायूं में तैनाती थी। इस मामले में निलंबन के बाद फिलहाल जांच की जा रही है और इसी जांच में तहसीलदार रनबीर सिंह भी बुरी तरह से फंसते हुए नजर आ रहे हैं। तहसीलदार के निलंबन के पश्चात उन्हें कैराना तहसील से चार्ज से हटा दिया गया है। इसके बाद तहसीलदार को जिला मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।

        वहीं, एडीएम अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि बदायूं गबन के प्रकरण में तहसीलदार के निलंबन के बाद उन्हें जिला मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है।

...

 

प्रवीण कुमार ने संभाला चार्ज

 

तहसीलदार रनबीर सिंह के निलंबन के बाद शामली जिला मुख्यालय पर तहसीलदार न्यायिक के रूप में तैनात प्रवीण कुमार को कैराना तहसील में तहसीलदार के पद पर तैनात किया गया है, जिन्होंने शुक्रवार को कैराना तहसील में पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।




 


Comments