-एडीएम को निरीक्षण के दौरान मिली खामियां, लगाई फटकार
-वारिसान प्रमाण पत्र के नाम पर रुके उत्पीड़नःसभासद शगुन
-तालाब से अवैध कब्जा हटवाने की मांग
कैराना। तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 42
शिकायती प्रार्थना पत्रों में से मौके पर दस का निस्तारण कर किया गया।
मंगलवार को अपर जिलाधिकारी श्यामली अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न मामलों से संबंधित कुल 42 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से मौके पर दस का निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायती पत्रों के यथाशीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिए गए। उन्होंने समयबद्ध तरीके से शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम कैराना मणि अरोड़ा, तहसीलदार प्रवीण कुमार व कैराना अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह आदि मौजूद रहे।
..........
एडीएम को निरीक्षण में मिली खामी, लगाई फटकार
- कैराना तहसील का एडीएम ने किया निरीक्षण
- कार्यशैली में सुधार करने के दिए गए निर्देश
कैराना। तहसील में निरीक्षण के दौरान फरियादियों के लिए रसीद नहीं मिलने पर एडीएम ने खामी मिलने पर एकल खिड़की लिपिक को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कार्यशैली में सुधार करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को अपर जिलाधिकारी शामली अरविंद कुमार सिंह ने कैराना तहसील का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट तथा अन्य कार्यालयों में फाइलों व कागजातो के रख-रखाव व साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एडीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में आए फरियादियों से भी बातचीत की। उन्होंने फरियादियों को देने के लिए रसीद मौके पर नहीं मिलने पर राजस्व लिपिक एकल खिड़की को जमकर फटकार लगाई। पूछने पर लिपिक ने बताया कि वह किसी काम से चले गए थे,जिसपर एडीएम ने कहा कि ये काम जरूरी है। एडीएम ने तहसीलदार की कार्यशैली के प्रति भी अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि वह तहसील में क्या करते हैं। कार्यशैली में सुधार करने के उन्होंने निर्देश दिए।
........
वारिसान प्रमाण-पत्र के नाम पर रूके उत्पीड़न
कैराना। समाजसेवी एवं सभासद ने लेखपालों द्वारा वारिसान प्रमाण-पत्र बनवाने के नाम पर लेखपालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।
नगर के वार्ड 15 के सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि क्षेत्र के लोगों द्वारा वारिसान प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। आरोप है कि लेखपालों द्वारा लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है और उन्हें सभासद द्वारा लिखवाकर लाए जाने की बात कही जा रही है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर आवेदनकर्ताओं का उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की है।
-------------------
तालाब से अवैध कब्जा हटवाने की मांग
कैराना। एक व्यक्ति ने तालाब की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की है।
स्थानीय मोहल्ला आलकलां निवासी इदरीश ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कैराना अंदर हदूद में तालाब स्थित है, जिस पर करीब 54 लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। इसका वाद कैराना उपजिलाधिकारी के यहां चल रहा है। पिछले दिनों कब्जाधारियों से वसूली के आदेश दिए गए थे। लेकिन, उनसे कोई वसूली नहीं हुई है और न ही भूमि को खाली कराया जा सका है। उन्होंने कब्जाधारियों से वसूली करते हुए भूमि को कब्जामुक्त कराने की मांग की है।