अस्पतालों में 31 मार्च तक सामान्य ओपीडी रहेगी बंद

 

कैराना। शासन-प्रशासन के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सतर्कता बरतते हुए सामान्य ओपीडी 31 मार्च तक बंद करने के साथ ही केवल बुखार के रोगियों के लिए आपातकालीन सेवाएं जारी रखी है।

        प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सरकारी अस्पतालों में केवल आकस्मिक सेवाएं प्रदान की जाएगी। जिससे कि सरकारी अस्पतालों में अनावश्यक रोगियों की भीड़ को रोकने के लिए 31 मार्च तक गैर जरूरी ओपीडी व जांच को तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई हैं। 

       उधर, सीएमओ शामली  डॉ संजय भटनागर के निर्देश पर शनिवार को कैराना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गैर जरूरी ओपीडी व जांच को बंद कर दिया गया हैं। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गैर जरूरी ओपीड बंद करने के बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। 

       सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना पर मौजूद डॉ भानु प्रकाश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से गैर जरूरी ओपीडी 31 मार्च तक बंद कर दी गई हैं। यह इसलिए किया गया हैं ताकि अस्पतालों में ज्यादा भीड़ एक जगह इकट्ठी न हो तथा किसी को भी कोरोना वायरस से फैलने वाली बीमारी का सामना न करना पड़े।

        उन्होंने आगे बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आपातकालीन सेवा में केवल बुखार से संबंधित रोगियो को देखने के साथ ही उनको उपचार दिया जाएगा।