दूसरे राज्यों से आने वाले अन्य जनपदवासियों को जिले में दो स्थानों पर की गई ठहराने की रैन बसेरों में व्यवस्था

 - अन्य राज्य व अन्य जनपद से आने वाले जनपद शामली वासी 14 दिन तक अपने घर के अंदर ही रहेंगे

 

- बॉर्डर पर मेडिकल टीम द्वारा जनपद शामली में प्रवेश करने वालों की जाएगी थर्मल स्कैनिंग

 

शामली । जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत रखते  हुए उन्होंने कहा कि करनाल रोड स्थित बिडोली बॉर्डर व पानीपत रोड स्थित यमुना ब्रिज बॉर्डर से होते हुए जो फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर/पढ़ने वाले,या अन्य राज्य व अन्य जनपद से आने वाले जो लोग वापस लौट रहे हैं। उनकी मेडिकल टीम के द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही है तथा जो जनपद शामली के रहने वाले हैं उनको मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद प्रशासन द्वारा उनको अपने घर पर भेजा जायेगा है। 

       उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने घर के अंदर 14 दिन तक क्वारंटीन में रहेंगे।अर्थात जो अन्य जनपद के रहने वाले हैं उनके लिए करनाल रोड स्थित बिडोली बॉर्डर व पानीपत रोड स्थित यमुना ब्रिज बॉर्डर के पास दो रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है उनके लिए खाने पीने की व्यवस्था पर्याप्त रूप से करा दी गई है।अभी तक जनपद की सीमाओं पर आने वाले जनपद जिसमें बदायूं, अमरोहा, बरेली, रामपुर, मुजफ्फरनगर, हरदोई, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, सहारनपुर आदि है।इन सभी के लिए जनपद की सीमाओं पर रेन बसेरों में खाने पीने आदि की व्यवस्था पर्याप्त रूप से करा दी गई है।

      उधर, नगर पालिका परिषद कैराना के अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह ने बताया कि जो लोग अन्य राज्य व अन्य जनपदों से कैराना नगर पालिका सीमा में प्रवेश कर रहे हैं उन्हें ठहराने हेतु शामली रोड पर स्थित अंबा बैंकट हॉल में रेन बसेरा बनाया गया है, जहां पर उनके लिए भोजन आदि की व्यवस्था करा दी गई है।

Comments