-यूपी-हरियाणा सीमा विवाद में कई बार हो चुका है खूनी संघर्ष
- पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर
कैराना। राज्य यूपी-हरियाणा भूमि सीमा विवाद को लेकर कई बार खूनी संघर्ष हो चुके हैं। एक बार फिर हरियाणा के दबंगों ने यूपी के किसानों के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्र के ग्राम नंगला राई निवासी अफ़ज़ाल ने कोतवाली किराना पर तहरीर देते हुए बताया कि वे यमुना खादर क्षेत्र में प्लेज खेती करता है। शनिवार दोपहर वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ में खेत में सब्जियों की देखभाल कर रहा था। आरोप है कि तभी हरियाणा के ग्राम पत्थरगढ़ निवासी तीन युवक वहां आ धमके और उस पर किश्ती में हरियाणा की ओर से यूपी में छोड़ने का दबाव बनाने लगे। जब उसने लॉकडाउन का हवाला दिया तो उसके साथ में गाली-गलौज की गई तथा लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित का कहना है कि आरोपी जहरीली दवाई डाल कर फसल को बर्बाद करने की धमकी देकर फरार हो गए। मामले में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि यूपी-हरियाणा भूमि सीमा विवाद को लेकर कई बार दोनों प्रदेशों के किसानों के बीच खूनी टकराव भी हो चुका है। विवाद के हल के लिए प्रशासन की प्रक्रिया चल रही थी कि लॉकडाउन के चलते तमाम प्रक्रिया रुक गई है।