कैराना के नए एसडीएम बनाए गए देवेंद्र सिंह

 

कैराना। जिला मुख्यालय पर डिप्टी कलेक्टर के रूप में तैनात देवेंद्र सिंह को कैराना तहसील में एसडीएम के रूप में चार्ज दिया गया है। यहां तैनात चल रही एसडीएम मणि अरोड़ा ट्रेनिंग पर गई है।

   कैराना तहसील मुख्यालय पर तैनात एसडीएम मणि अरोड़ा शुक्रवार को ट्रेनिंग पर चली गई है। उनकी जगह पीसीएस अधिकारी देवेंद्र सिंह को एसडीएम के रूप में तैनात किया गया है। शुक्रवार को एसडीएम ने कैराना तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर अपने पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। बताते दे कि देवेंद्र सिंह जिला मुख्यालय पर डिप्टी कलेक्टर के रूप में तैनात थे। उन्हें शासन द्वारा जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में जनपद शामली मुख्यालय पर भेजा गया था।

       डीएम शामली के आदेश पर उन्हें कैराना तहसील की कमान सौंपी गई। वहीं, नवनियुक्त एसडीएम कैराना देवेंद्र सिंह ने तहसील सभागार कक्ष में अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक आयोजित की। उन्होंने सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने, राजस्व वसूली बढाने, अवैध कब्जाधारियों की सूची बनाकर कब्जामुक्त कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर तहसीलदार कैराना प्रवीण कुमार सहित कानूनगो व लेखपाल आदि मौजूद रहे।