खाटू श्याम जी की भजन संध्या में जमकर झूमे श्रद्धालु





 

बाबा बनखंडी महादेव मंदिर कैराना में बसी खाटू श्याम जी की मेहर

 

 कैराना। कस्बे के प्राचीन सिद्ध पीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर परिसर में खाटू श्याम जी के भजन संध्या का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। जिसमें श्रद्धालु जमकर भजनों पर झूमे।

     सर्वप्रथम बाबा की ज्योति को प्रज्जवलित किया गया उसके उपरांत समस्तीपुर पटना से आई भजन गायिका रेशमी शर्मा रोहित शर्मा कोलकाता, मुस्कान पाल, व मनीष अग्रवाल मुज़फ्फरनगर ने अपने भजनों पर श्रद्धालुओं को खूब झुमाया वहीं वही योगेश जमानिया आठ ग्रुप रुड़की ने मनमोहक झांकियां दिखाई कार्यक्रम में खाटू श्याम जी का दरबार आकर्षण का केंद्र रहा साथ ही खाटूश्यामजी जी को 56 प्रकार के व्यजनों का भोग भी लगाया गया वहीं भारी बरसात होने के बावजूद भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को नजर आई इस दौरान मंदिर परिसर को चारों ओर से फूल माला वे झालरों से सजाया गया था इस दौरान चिक्की सिंघल, प्रमुख समाज सेवी एवं सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट, तरुण मित्तल, आशु सिंघल, अश्वनी शर्मा, वरुण कोशिक, आशीष शर्मा, अनुज वर्मा, मनीष, रजत वर्मा, डिंपी, नवनीत सिंघल, सनी सिंघल, अर्पित सिंघल, अभिषेक गोयल व अतुल गर्ग आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

        उधर, नगर पालिका परिषद कैराना की ओर से कार्यक्रम के दृष्टिकोण रखते हुए चेयरमैन हाजी अनवर हसन के निर्देशन में क्षेत्र के सफाई नायक सुभाष चंद के नेतृत्व में साफ-सफाई व कली चुने आदि की व्यवस्था कराई गई, वहीं दूसरी ओर शांति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस बल तैनात रहा l