भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

कैराना (शामली)। भगवान परशुराम की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को  विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे से पूर्व हवन पूजा अर्चना की गई।
      रविवार को नगर के प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी मंदिर प्रागंण ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनोद पंडित (सहारनपुर) ने भाग लिया। जिसके बाद प्रातः विशेष पूजा अर्चना और हवन का किया गया। बाद में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमें पूरी, खीर सब्जी कढ़ी चावल आदि का प्रसाद वितरण किया।  
       वही कार्यक्रम में भगवान परशुराम दल के अध्यक्ष पंडित स्वराज शर्मा द्वारा,कहा गया कि भगवान परशुराम जाति विशेष के ही नहीं थे, बल्कि सर्वसमाज के प्रति उनका विशेष लगाव था। कहा कि भगवान परशुराम किसी एक समाज की बजाय सभी समाज व धर्म के लोगों को रास्ता दिखाया। उन्होंने अन्याय के रास्ते पर न चलकर न्याय का रास्ता चुना और गरीब एवं असहाय की मदद की प्ररेणा दी। उन्होंने आगे बताया कि महाभारत के अनुसार महाराज शांतनु के पुत्र भीष्म ने भगवान परशुराम से ही अस्त्र-शस्त्र की विद्या ली थी। 
        कार्यक्रम में भगवान परशुराम प्रतिमा का हिमालय मॉडल स्कूल की प्रधानाध्यापक अलका तिवारी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कार्यकर्ता अश्व़नी शर्मा अंकुर भारद्वाज,सुशील शर्मा मनोज शर्मा, अभिषेक भारद्वाज, मनीष भारद्वाज ,अंशुल शर्मा, शोभित भारद्वाज, राहुल शर्मा सहित आदि मौजूद रहे।
***********************************************

Comments