सफाईकर्मियों से अभद्रता, गर्दन काटने की धमकी


कैराना (शामली)। नगरपालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्रता और तलवार से गर्दन उतारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इसकी वीडियों भी वायरल हुई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
            नगर पालिका परिषद कैराना में कार्यरत संविदा सफाईकर्मी गौरव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि सफाईकर्मी अजय, विशाल, मिथुन व अजय तथा ट्रैक्टर चालक इस्तखार रविवार की प्रात: पानीपत—शामली मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा कूड़ा उठाने का कार्य कर रहे थे। इस दौरान वह कृष्णपाल तथा उसके भाई रामकुमार व सुरेश के मकान एवं दुकान के आगे पहुंचे। 
       आरोप है कि वहां कृष्णपाल को सड़क पर गोबर डालने से मना किया, जिस पर आरोपियों ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर कर्मचारियों के साथ गाली—गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। वह मौके पर पहुंचा, तो देख लेने एवं तलवार से गर्दन उतारने की धमकी दी गई। घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इस संबंध में पुलिस ने संगीन धाराओं में मामला दर्ज करने के साथ ही अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
———————————++++++++++++++++++++
Comments