कैराना (शामली)। सभासद ने मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु फॉगिंग कराए जाने की मांग करते हुए तहसील समाधान दिवस में शिकायती प्रार्थना-पत्र सौंपा है।
शनिवार को नगर पालिका परिषद कैराना के वार्ड संख्या-15 से सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर सीडीओ को शिकायती प्रार्थना-पत्र दिया है। बताया कि उनके वार्ड में मच्छरों के आतंक से आमजन त्रस्त है। मोहल्लेवासी मच्छर जनित रोगों से ग्रस्त होकर निरंतर बीमार पड़ रहे है। सभासद ने जनहित के मद्देनजर वार्ड में मच्छरों के प्रभाव पर अंकुश लगाए जाने हेतु फॉगिंग कराए जाने की मांग की है।
++++++------+++++++-------++++++--------++++++-