महादेव मंदिर मारूफ शिवाला कांधला द्वारा वितरित किए गए मास्क, दस्ताने व साबुन





कांधला। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए धर्मार्थ ट्रस्ट महादेव मंदिर मारूफ शिवाला कांधला द्वारा मास्क, दस्ताने व साबुन का वितरण किया गया।

     सोमवार को कोरोना वायरस की महामारी के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा नगर पालिका परिषद कार्यालय के निकट स्थित वाल्मीकि बस्ती में मास्क, दस्ताने व साबुन का वितरण कर जनता से कोरोना के संक्रमण से सतर्क रहने व सरकारी अनुदेशों के पालन का अनुरोध किया।

     इस अवसर पर ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क, दस्ताने का प्रयोग करना चाहिए और साबुन से हाथ धोकर ही कोई कार्य करना चाहिए।

      ट्रस्ट की महासचिव डॉ शिखा कौशिक ने बताया कि आप ध्यान दीजिये कि आपकी साँस रोकने की क्षमता कितनी है और बार बार ये चेक कीजिए कि उसमें कमी तो नहीं आ रही है। अगर इस क्षमता में कमी आती है तो आप जाकर अस्पताल में अपनी जांच कराए. 

        इस अवसर पर ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट, ट्रस्ट की महासचिव डॉ शिखा कौशिक व  क्षेत्रवासी सुरेंद्र, सुषमा, उर्मिला, तन्नू, मनोज, नरेश, सरिता, केला आदि भारी संख्या में मौजूद रहे।