पालिकाध्यक्ष ने लोगों को बांटे मुफ्त मास्क

 

कैराना। कोरोना वायरस से बचाव के लिए पालिकाध्यक्ष ने लोगों को नि:शुल्क मास्क वितरित किए।

   सोमवार को नगर पालिका परिषद कैराना अध्यक्ष हाजी अनवर हसन द्वारा नगर के मुख्य चौक बाजार आदि स्थानों पर नि:शुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने बाजारों में आने वाले लोगों को मास्क वितरित किए। 

   इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव ही इलाज है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए वह बगैर जरूरत से अपने घरों से बाहर न निकलें। घरों से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क लगाएं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन की ओर से नगर में विशेष सफाई अभियान चलाकर फॉगिंग आदि भी कराई जा रही है।

       इस दौरान सभासद एवं समाजसेवी शगुन मित्तल एडवोकेट, विपुल कुमार जैन, तौसीफ सिद्दीकी व बिलाल चौधरी आदि मौजूद रहे।

Comments