रहबर फाउंडेशन व केयर फाँर आल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वधान में डीएम शामली को प्रदान की कोरोना वायरस से बचाव की सामग्री







 

शामली। कोरोना वायरस के बढ़ते दुष्प्रभाव के चलते सामाजिक संस्था रहबर फाउंडेशन व केयर फाँर आल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में कलक्ट्रेट पहुंच कर कोरोना वायरस से बचाव की सामग्री जिलाधिकारी शामली को प्रदान की। साथ ही, संस्था ने गरीब लोगों को राशन वितरित किए जाने की अनुमति मांगी। 

      बृहस्पतिवार को रहबर फाउंडेशन व केयर फाँर आल ट्रस्ट के सेक्रेटरी नवाब आलम तथा  कैराना इंचार्ज शादाब अंसारी के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी जसजीत कौर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि संस्था कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए फील्ड में काम करने वाले अधिकारियों के लिए बोडी कवर, चश्मे और ग्लब्ज वितरित करना चाहता है। जिस पर जिलाधिकारी की अनुमति के बाद रहबर फाउंडेशन के द्वारा 50 बोडी कवर, चश्में, हाथों ग्लब्ज, 600 मास्क, 500 सेनेटाइजर की छोटी शीशी प्रदान की। संस्था ने जिलाधिकारी से लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों को जन सामग्री वितरित कराने की अनुमति मांगी। 

      इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी शामली डॉक्टर संजय भटनागर, एसडीएम शामली संदीप कुमार, तहसीलदार शामली राजकुमार आदि  मौजूद रहे।






 


Comments