आरोग्य सेतु नाम से मोबाइल ऐप का प्रयोग कोरोना महामारी से प्रभावी बचाव हेतू समस्त नागरिकों द्वारा किया जाएः डीएम

शामली । जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जनसामान्य से अपील की है,कि वर्तमान में कोरोना महामारी/देश प्रदेश में फैली हुई है।उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव एवं स्व मूल्यांकन हेतु भारत सरकार द्वारा"आरोग्य सेतु नाम से एक आधुनिक मोबाइल एप का विकास किया गया है,जोकि कोरोना(कोविड-19) वायरस संक्रमण के खतरे एवं जोखिम का आंकलन करने में नागरिकों की मदद करता है। 

        उन्होंने बताया कि यह मोबाइल एप्स ब्लूटूथ लोकेशन एवं मोबाइल नंबर का उपयोग कर आस-पास मौजूद कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में अलर्ट जारी करता है। उक्त मोबाइल ऐप् एंड्राइड/आईओएस दोनों तरह के मोबाइल ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर के लिए उपलब्ध है।

      उन्होंने यह भी बताया कि उक्त विशिष्टताओं के अतिरिक्त इसमें राज्यवार कोरोना हेल्प लाइन सेंटर की सूची भी उपलब्ध कराई जाती है।अतः कोरोना महामारी से प्रभावी बचाव हेतु इस मोबाइल ऐप का प्रयोग समस्त नागरिकों द्वारा किया जाए।