भारी अनियमितताएं बरतने तथा कार्ड धारकों को राशन वितरण न करने पर  राशन डीलर के विरुद्ध दर्ज की गई एफआईआर 

- जनपद के ऊन तहसील क्षेत्र के गांव यहियापुर का है मामला

 

शामली। जिला पूर्ति अधिकारी शामली ओम हरि उपाध्याय ने राशन का वितरण नहीं करने पर प्रदीप निवासी यहियापुर राशन डीलर्स पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। राशन डीलर पर अनियमितताएं बरतने और राशन कार्ड धारकों को राशन वितरण नहीं कराया। मिली शिकायतों के बाद हुई जांच के बाद की गई है शिकायत को सही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई।

      जिला पूर्ति अधिकारी ओम हरि उपाध्याय ने बताया कि अप्रेल माह में राशन का वितरण कराया जा रहा है। राशन कार्ड धारकों की शिकायत मिली कि उन्हें राशन नहीं बांटा जा रहा है। शिकायतों की जब जांच करवाई गई तो सही पाई गई। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि राशन डीलर्स ने राशन में गोलमाल भी किया है। राशन डीलर के पास लगभग 400 कार्ड धारक है। जिसमें से 86 कार्ड धारकों को ई पोस मशीन द्वारा वितरण दिखाया गया। राशन डीलर के स्टॉक रूम में बाकी बचा हुआ राशन नहीं पाया गया।

इसे गंभीरता से लेते हुए तहसील ऊन ग्राम यहियापुर प्रदीप राशन डीलर के खिलाफ संबंधित क्षेत्र के थाना में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।

        विभाग की इस कार्रवाई से राशन डीलर्स में हड़कंप मचा हुआ है। जिला पूर्ति अधिकारी की चेतावनी है कि पात्रों के राशन में गोलमाल नहीं होने दिया जाएगा। शिकायत मिलने पर जांच के बाद विभागीय कार्रवाई होगी।

       गौरतलब है कि राशन वितरण को लेकर विभाग सहित जिला प्रशासन काफी सख्त है।

       इस अवसर पर एआरओ जगबीर सिंह आदि मौजूद रहे।