कैराना। कोरोना संक्रमित तब्लीगी जमातियों के संपर्क में आए चार मोहल्लों से 12 लोगों को प्रशासन द्वारा क्वारंटीन कराया गया है। इन लोगों में कोरोना के लक्षण तो नहीं, इसलिए जांच कराई जाएगी।
कैराना में तीन तब्लीगी जमातियों के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद प्रशासन अलर्ट है। बुधवार शाम करीब आठ बजे एसडीएम कैराना देवेंद्र सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग व कानूनगो सोहनपाल के नेतृत्व में पुलिस के साथ टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान टीम द्वारा मक्की मस्जिद क्षेत्र से चार, सितारा मस्जिद क्षेत्र से तीन, जामा मस्जिद क्षेत्र सहित चार स्थानों से 12 लोगों को चिह्नित किया। ये सभी लोग कोरोना संक्रमित निकले जमातियों के संपर्क में आने की बात कही जा रही है, जिसके बाद टीम ने इन लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से शामली रोड पर स्थित गोल्ड कीज पब्लिक स्कूल में बनाए क्वारंटीन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। एसडीएम देवेंद्र सिंह का कहना है कि इन सभी लोगों के भी सैंपल जांच हेतु भेजे जाएंगे।