- धारा 144 के उल्लंघन में 83 लोगों पर एफआईआर दर्ज होने के साथ ही 223 लोगों को किया गया गिरफ्तार
- महामारी अधिनियम के तहत 44 लोगों पर एफआईआर दर्ज
- 229 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों में से 117 की रिपोर्ट आई निगेटिव
शामली । जिलाधिकारी जसजीत कोर ने आज कलेक्ट्रेट के सभागार में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन उत्तर प्रदेश के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जनपद शामली द्वारा कोरोनावायरस से बचाव हेतु स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए वासेबल खादी के कपड़ों के मास्को का सरकारी राशन विक्रेताओं को वितरण किया गया।।
शनिवार को उन्होंने राशन विक्रेताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि मास्क लगाना प्रत्येक आदमी के लिए अति आवश्यक है इसके लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें।इस दौरान उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि खाद्यान्न वितरण होने से पहले प्रत्येक दुकान पर मास्क समय से पहुंच जाएं।
इस मोके पर जिलाधिकारी ने विकासखंड वार समूहों द्वारा तैयार किए गए खादी के मास्को की क्वालिटी चेक की ओर उनके द्वारा बेहतर ढंग से बनाए गए मास्को की सराहना करते हुए उनको सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए और मास्क बनाने के लिए कहा गया।
इस अवसर पर उपायुक्त स्वत: रोजगार शैलेन व्यास ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों की ब्लॉक वार संख्या 4137 है,तथा स्वयं सहायता समूहों में सम्मिलित सदस्यों की संख्या 49644 है।और मास्को की सिलाई करने वाले स्वयं सहायता समूह की संख्या 42 है।
इसके अलावा उनके द्वारा यह भी बताया गया कि मास्को की सप्लाई करने वाली महिलाओं की संख्या 450 है।तथा जनपद को प्राप्त खादी के मास्क बनाए जाने का लक्ष्य 30000 है। जिसके सापेक्ष अब तक तैयार किए गए मास्को की संख्या 11,500 है, उन्होंने यह भी बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग से प्राप्त कपड़े की मात्रा 3,750मीटर है।अब तक महिलाओं द्वारा स्वयं बनाकर समूहों में वितरित किए गए मास्को की संख्या148932 है।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त स्वत: रोजगार शैलेन व्यास द्वारा यह भी बताया गया कि प्रति मास्क की कीमत ₹18 है,अर्थात अगर किसी व्यक्ति को मास्क की आवश्यकता है तो वह उपायुक्त स्वत: रोजगार के दूरभाष नंबर पर 9411005299 फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि समूह की दीदीयो द्वारा 1 लाख मास्क और तैयार किए जाएंगे।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि लॉक डाउन व धारा 144 का उल्लंघन करने वालों पर 83 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।तथा 223 लोग गिरफ्तार किये गए है।उन्होंने बताया कि महामारी अधिनियम के तहत 44 एफआईआर लोगों पर दर्ज कराई गई है साथ ही दर्जनों लोगों की गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन, धारा 144 व महामारी अधिनियम का उल्लंघन करते पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना सन्दिग्ध व्यक्तियों के 229 सैंपल भेजे गए थे जिसमें 117 व्यक्तियों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि 99 रिपोर्ट अभी प्रतीक्षारत है।उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 208 व्यक्ति क्वॉरेंटाइन रखे गए।