शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कोरोनावायरस के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट एन०आई०सी० में बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए कंट्रोल रूम में दूरभाष पर आने वाले लोगों की समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और रजिस्टर चेक किया।
बुधवार को निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने दायित्वों का पूरी तत्परता से निर्वहन करने के निर्देश दिए।इस दौरान जिलाधिकारी ने आवश्यक व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ-साथ यह भी निर्देश दिए कि लोगों के अपेक्षाओं के अनुरूप सभी सूचनाएं उन्हें कंट्रोल रूम के माध्यम से उपलब्ध करायें।
इस अवसर अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अश्वनी कुमार सहित आदि कर्मी उपस्थित रहे।