प्रेशर पेयजल आपूर्ति का समय निर्धारित





 

कैराना। नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा माह-ए- रमजान को दृष्टिगत रखते हुए नगर मे 25 अप्रैल से प्रेशर पेयजल आपूर्ति हेतु समय निर्धारित किया है।

   नगर पालिका परिषद कैराना में जलकल विभाग के प्रभारी / लिपिक इमाम हसन ने बताया है कि माह-ए-रमजान में सहरी व अफ्तारी के समय को दृष्टिगत रखते हुए पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन व अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह के निर्देशानुसार नगर में प्रेशर पेयजल आपूर्ति सहरी में  2:30 बजे से 4:00 बजे तक व प्रातः 6:00 बजे से 7:00 बजे तक तथा सायं 5:30 बजे से 7:00 बजे तक की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि डायरेक्ट सप्लाई के अन्य नलकूप आवश्यकतानुसार यथावत संचालित रहेंगे।




 


Comments