सभी धर्म गुरु अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान मत देंःडीएम







 

शामली । जिलाधिकारी जसजीत कोर ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में कोविड 19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत हुए लॉक डाउन के अक्षरसः पालन को लेकर सभी धर्मगुरुओं के साथ बैठक की।

       जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सभी धर्मगुरुओं से उनके क्षेत्र की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी धर्म गुरुओं से कहां कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान मत दे,उन्होंने कहा कि हम सभी को एक साथ इस लड़ाई को जीतना है,और प्रशासन का पूरा प्रयास है कि लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या न हो और वे लॉक डाउन का पालन करे क्योंकि घर में रहना ही इसका एक सबसे बड़ा उपचार है।

      जिलाधिकारी ने सभी धर्म गुरुओं से यह भी कहा कि जो लोग बाहर से या मरकज से लोटे हैं, ऐसे सभी लोगों की जानकारी जिला मुख्यालय पर स्थित कंट्रोल रूम नंबर 01398-270203 पर दे ताकि समय से कार्यवाही की जा सके।इसके साथ ही बैठक में मौजूद सभी धर्मगुरुओं ने डीएम को आश्वासन दिया कि वे सरकार के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करेंगे और वे प्रशासन के साथ है। जिससे कोरोना को हराया जा सके। 

       इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सभी धर्म गुरुओं से कहां की वे अधिक से अधिक अपने अपने क्षेत्र में लोगों को समझाएं कि वह लाकडाउन का पालन करें और किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें।

       इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव सहित धर्मगुरु उपस्थित रहे।