सीलिंग क्षेत्रों में पसरा सन्नाटा, सैनिटाइजर छिड़काव जारी

 

- विशेष सफाई अभियान युद्ध स्तर पर जारी

 

कैराना। दो दिन पूर्व तीन तब्लीगी जमातियों के कोरोना संक्रमित सील किए गए क्षेत्रों में नगर पालिका द्वारा सैनिटाइजर कराए जाने का सिलसिला जारी है। वहीं, सीलिंग क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

   नगर के मोहल्ला शेखबद्धा में स्थित पटवारी वाली मस्जिद में ठहरे हुए तीन जमातियों को कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उन्हें कोविड-19 अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिंझाना में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। प्रशासन की ओर से मोहल्ला शेखबद्धा-कायस्थवाड़ा, जामा मस्जिद क्षेत्र, आलकलां व इस्लामनगर में हॉटस्पॉट क्षेत्र चिह्नित कर उन्हें सील कर दिया गया था। बुधवार को दूसरे दिन सीलिंग क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया। यहां कोई व्यक्ति अपने घरों से बाहर नहीं निकला। पुलिस और अधिकारी भी लगातार सीलिंग क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं। लोगों के घरों में आवश्यक सामग्री व सब्जियों की होम डिलीवरी की जा रही है। दूसरी ओर, नगरपालिका द्वारा सीलिंग क्षेत्रों में सैनिटाइजर का छिड़काव कराए जाने का सिलसिला भी जारी है। नगरपालिका कर्मचारी लोगों से कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं।

.....


विशेष सफाई अभियान युद्ध स्तर पर जारी

नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष हाजी अनवर हसन के कुशल निर्देशन में नगर में विशेष सफाई अभियान युद्ध स्तर पर जारी है।

     पालिका के सफाई विभाग के लिपिक तासीम अली ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका के सुपरवाइजरो सुभाष चंद, मोहम्मद अबसार, राज कुमार व दीपक कुमार के नेतृत्व में कैराना नगर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया हुआ है जिसमें सफाई के साथ-साथ  छिड़काव व फोंगिग का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है।

      उन्होंने बताया कि नगर के मोहल्ला आलदरम्यान  वार्ड संख्या 12 मे पुनः सेनीटाइजर का छिड़काव व फोंगिंग आदि का कार्य कराया गया है।