शासन द्वारा नामित दोनों नोडल अधिकारियों ने कैराना में हॉट स्पॉट क्षेत्र आदि का किया स्थलीय निरीक्षण 

 







 

कैराना। कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत शासन द्वारा नामित मंडलायुक्त सहारनपुर संजय कुमार एवं पुलिस विभाग में नोडल अधिकारी के रूप में आईजी लक्ष्मी सिंह न संयुक्त रूप से हॉटस्पॉट क्षेत्र सहित सामुदायिक किचन आदि निरीक्षण कर जायजा लिया।

        बुधवार को सर्वप्रथम कैराना रोड स्थित गोल्ड कीज पब्लिक स्कूल में क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।नोडल अधिकारीयों द्वारा संबंधित अधिकारी से क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई,जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि यहां पर 24 लोग क्वॉरेंटाइन किए गए हैं।इसके अलावा नोडल अधिकारी ने संबंधित से उनको दी जा रही सुबह शाम खाने की सामग्री एवं उनके,रहन सहन की व्यवस्थाओं के साथ-साथ पानी,टॉयलेट्स आदि आवश्यक सभी सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की गई।जिसमें संबंधित द्वारा बताया गया कि रोजा रखने वालों के लिए खाने से संबंधित आवश्यक सभी सामग्री सुबह शाम समय से उपलब्ध करा दी जाती है।किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।

       इस दौरान नोडल अधिकारियों ने वहां पर रुके लोगों से बात कर उनसे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है,के संबंध में जानकारी प्राप्त की।जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनको किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है,उनको खाने पीने का सामान प्रतिदिन समय से उपलब्ध करा दिया जाता हैं।मौके पर नोडल अधिकारियों द्वारा उपस्थित सभी को समझाया कि खुशी की बात यह है,कि आप सब ठीक हो,और यह जो भी सुरक्षा है,वह सब आपके और आपके परिवार के लिए ही है।

      उन्होंने कहा कि पूरे देश में प्रोटोकॉल लागू है।इसका पालन करें,धैर्य रखें, फोन के माध्यम से अपने घर वालों के संपर्क में रहें।अगर आपको कोई दिक्कत होती है,तो उसकी जानकारी दें।उन्होंने उनको हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।निरीक्षण के समय नोडल अधिकारियों ने रेंडम चेकअप के भी निर्देश दिये।मौके पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली।

       निरीक्षण के अगले क्रम में नोडल अधिकारियों द्वारा कैराना के हॉट स्पॉट क्षेत्र मोहल्ला शेखबद्धा का निरीक्षण कर आवश्यक सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। और वहां पर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से आवश्यक दिशा निर्देश दिए।और क्षेत्र के संबंध में जानकारी प्राप्त की जिसमें संबंधित अधिकारी द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से संबंधित क्षेत्र में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं,किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। इसके अलावा संबंधित द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि सामान लाने वालों के लिए गाड़ी ठेले पर्याप्त रूप में है।संबंधित क्षेत्र में खाने-पीने की सामग्री समय से डोर टू डोर उपलब्ध कराई जा रही है।

      निरीक्षण के समय नोडल अधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी चिकित्सक यदि किसी को देखने के लिए जाता है,तो वह सुरक्षा की दृष्टि से पीपीई किट पहनकर ही अंदर जाए सैनिटाइजर का प्रयोग करें।इस दौरान नोडल अधिकारियों द्वारा मौके पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई। साथ ही उन्होंने मौके पर संबंधित अधिशासी अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि क्षेत्र में साफ सफाई की दृष्टि से सोडियम हाइपोक्लोराइट/ब्लीचिंग का प्रयोग किया जाए।और जितने भी सफाई कर्मी हैं उनके सभी के पास सैनिटाइजर मास्क आदि सभी सुविधा पर्याप्त रूप से उपलब्ध कराई जाए।

    निरीक्षण के अगले क्रम में नोडल अधिकारी मंडलायुक्त संजय कुमार एवं आईजी लक्ष्मी सिंह ने नगर पालिका परिषद कैराना में जन सहयोग से चलाई जा रही जरूरतमंदों के लिए सामुदायिक रसोई/कम्युनिटी किचन का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारियों द्वारा बन रहे भोजन आदि की व्यवस्था को चेक किया।इस दौरान उनके द्वारा खाने में बनाई गई सामग्री के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।

        निरीक्षण में नोडल अधिकारियों ने खाना बना रहे कर्मियों द्वारा हाथों को सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग व मुंह पर मास्क लगाकर तथा भोजन पैकिंग करते समय हैंड ग्लव्स का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के समय नोडल अधिकारी ने सामुदायिक किचन में साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखा जाने के निर्देश दिए।उनके द्वारा मौके पर संबंधित अधिशासी अधिकारी को  निर्देश दिए कि परिसर में जरूरत के अनुसार ही आदमी रखें ज्यादा भीड़ भाड़ ना करें। इस मौके पर संबंधित द्वारा बताया गया कि सामुदायिक किचन के माध्यम से प्रतिदिन 700 पैकेट तैयार कर जरूरतमंदो को पहुंचा जाता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भूखा ना रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

    नोडल अधिकारी ने पालिकाध्यक्ष कैराना हाजी अनवर हसन से निवेदन किया कि वह अपने स्तर से भी लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे।

        निरीक्षण के समय जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल, उप जिलाधिकारी कैराना देवेंद्र सिंह, सीओ कैराना प्रदीप कुमार,तहसीलदार कैराना प्रवीण कुमार,अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन सहित आदि मौजूद रहे।






 


 

Comments