केनरा बैंक शाखा प्रबंधक पर लगाया अभद्रता का आरोप

 

 

-पीडिता ने एसडीएम को शिकायती -पत्र देकर आरोपी के खिलाफ की कार्यवाही की मांग

 

- एसडीएम ने केनरा बैंक के उच्च अधिकारियों को जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही के दिए निर्देश 

 

कैराना। लाँक डाउन के चलते घर मे हुई रूपये की किल्लत को दूर करने के लिए बैंक खाते मे जमा लाखों रूपये मे से मात्र पांच हजार की रकम निकालने गई महिला ने केनरा बैंक शाखा कैराना के प्रबंधक पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम कैराना को शिकायती प्रार्थना-पत्र देकर शाखा प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

       एसडीएम कैराना को दिये एक शिकायती प्रार्थना-पत्र मे रिहाना पत्नि शराफत निवासी मौहल्ला आलकलां कैराना ने बताया कि लाँक डाउन के चलते घर मे रूपये की किल्लत को दू करने के लिए जब वह गत माह 13 अप्रैल को केनरा बैंक शाखा कैराना मे अपने खाते मे जमा पौने पांच लाख रूपये से अथिक रकम मे से कुछ रकम निकालने के लिए एक अन्य के साथ गई थी, कि तभी उसे कहा गया कि तेरा खाता बंद है। जब उसने कहा कि 6 मार्च को खाते मे पौने चार लाख रूपये से अधिक की रकम डाली गई थी।

इस संबंध मे वह जब शाखा प्रबंधक अमित वर्मा से मिली तो उन्होने उसे कोई संतोषजनक जवाब नही दिया।

    रिहाना ने आगे बताया कि 15 अप्रैल को एक बार फिर बैंक मे खाते मे जमा रकम मे से मात्र पांच हजार रपये की रकम निकलवाने के लिए गई तो वह शाखा प्रबंधक अमित वर्मा से मिली । आरोप है कि शाखा प्रबंधक ने अभद्रता करते हुए उसे पुलिस बुलाकर लाठी-डंडो से पीटवाने के साथ-साथ जेल मे भिजवाने की धमकी दी।

       शिकायती-पत्र मे यह भी बताया गया है कि शाखा प्रबंधक अमित वर्मा द्वारा उसके साथ की गई अभद्रता बैंक शाखा मे लगे सीसी टीवी मे है।

      पीडिता ने शाखा प्रबंधक की अभद्रता की सीसी टीवी फुटेज रिकार्डिंग सहित निकलवा कर जाँच कराई जाये। शाखा प्रबंधक के दोषी पाये जाने पर उसके विरूद्ब दंडात्मक विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाने की पुरजोर मांग की है। 

      उधर, एसडीएम कैराना ने शिकायती-पत्र को केनरा बैंक के उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Comments