माह मई का कार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरण शुरू

 

कैराना / शामली। सरकार द्वारा माह मई का राशन कार्ड धारकों को उपलब्ध कराए जाने वाला खाद्यान्न गेहूं व चावल का वितरण शुरू हो गया हैं। इस दौरान लाँक डाउन के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। 

    शुक्रवार को सरकार द्वारा माह मई का राशन कार्ड धारकों के लिए भेजा गया खाद्यान्न गेहूं व चावल का वितरण सरकारी उचित दर की दुकानों पर किया गया। कैराना तहसील क्षेत्र के आपूर्ति निरीक्षक मदन पाल सिंह की देखरेख में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं व चावल का वितरण किया गया। इस दौरान लाॅक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन कराया गया।

      पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि अंतोदय कार्ड धारकों को 20 किलोग्राम गेहूं व 15 किलोग्राम चावल निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारक श्रम विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची एवं सक्रिय मनरेगा जॉब कार्ड धारक की सूची जो ग्राम विकास विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है, सूचीनुसार खाद्यान्न निःशुल्क वितरण कराया जा रहा है। 

        उन्होंने बताया कि उक्त के अलावा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 3 किलोग्राम गेहूं व 2 किलोग्राम चावल निर्धारित मूल्य पर दिया जा रहा हैं। खाद्यान्न का वितरण 1 मई से 12 मई तक गेहूं व चावल का वितरण किया जाएगा। इस दौरान आने वाले राशन कार्ड धारकों को पहले सैनिटाइजर से हाथ साफ कराये जाते हैं। उसके बाद ही ई पोस मशीन पर अंगूठा लगवाया जा रहा हैं। इसके अलावा हाथ धोने के लिए साबुन व पानी की व्यवस्था की गई हैं, ताकि कोरोना संक्रमण से पूरी तरह बचा जा सकें।

     उन्होंने बताया कि नगर में स्थित 24 तथा देहात में स्थित 62 सरकारी उचित दर की दुकानों पर खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। देहात क्षेत्र में ई पोस मशीन मे सरवर डाउन होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

Comments