नोडल अधिकारी ने निगरानी समिति से जाना गांव का हाल

शामली: कैराना क्षेत्र का नोडल अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने शेल्टर होम में व्यवस्था देखने के साथ ही ऐरटी में ग्राम पंचायत निगरानी समिति से बातचीत कर हाल जाना। उन्होंने कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
   गुरूवार को शासन द्वारा नामित जनपद के नोडल अधिकारी एवं विशेष सचिव सिंचाई विभाग प्रेम रंजन सिंह  कैराना क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंचे। उन्होंने राधा स्वामी सत्संग व्यास में बनाए शेल्टर होम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां उन्हें हरियाणा से आए कुछ मजदूर मिले, जिनसे बातचीत की तथा तहसीलदार को उनके खाने-पीने व घर पहुंचाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके बाद नोडल अधिकारी गांव ऐरटी में पहुंचे। जहां उन्होंने कोविड-19 को लेकर ग्राम पंचायत निगरानी समिति से बातचीत की। ग्राम पंचायत के बारे में जाानकारी ली गई। पूछने पर निगरानी समिति ने बताया कि समिति में शामिल लोगों द्वारा कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो उसको 14 दिन तक क्वाॅरेंटाइन की सलाह देते हैं। लोगों को मास्क के लिए प्रेरित किया जाता है। सैनिटाइज का प्रयोग करने के बारे में भी लोगों को बार-बार जागरूक किया जा रहा है। इस पर नोडल अधिकारी ने संतुष्टि का इजहार किया। उन्होंने कहा कि बेवजह लोगों से घरों से बाहर निकलने से रोका जाए और गरीब तथा निर्धन परिवारों के पास में खाद्य सामग्री का भी ध्यान रखें। इस दौरान बीडीओ, एडीओ पंचायत वसीम अहमद, एडीओ आईएसबी ओमपाल, ग्राम प्रधान कंवरपाल व सचिव विनोद आदि भी मौजूद रहे।