-शासन-प्रशासन के निर्देशों पर संचालित हो रही है पालिका में सामुदायिक रसोई
कैराना। लाँकडाउन के बीच पालिका में सामाजिक संस्थाओं, व्यापारी वर्ग व दानदाताओं के सहयोग से नगर पालिका परिषद कैराना में संचालित की जा रही सामुदायिक रसोई से 720 गरीबों, असहायो एवं जरूरतमंदों को प्रतिदिन निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
सामुदायिक किचन के प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष हाजी अनवर हसन के निर्देश व अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह के नेतृत्व में 25 मार्च से नगर पालिका परिषद कैराना पर संचालित सामुदायिक रसोई से गरीबों,असहायो एवं जरूरतमंदों को भोजन निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। लाँक डाउन के पहले दो चरण जो 19 व 21 दिन के रहे है ,उनमे सामुदायिक रसोई का संचालन सामाजिक संस्थाओं, व्यापारिक वर्ग और दानदाताओं के सहयोग से किया जा रहा था। लाँक डाउन का तीसरा चरण जो 4 मई से प्रारंभ हो कर 17 मई तक चलेगा, इस दौरान सामुदायिक रसोई में निःशुल्क वितरण हेतु तैयार भोजन का खर्च शासन-प्रशासन के निर्देश पर पालिका द्वारा उठाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पालिका प्रशासन का यही प्रयास है कि नगर मे कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। वर्तमान में नगर पालिका प्रशासन द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई से नगर के 25 वार्डों में 720 गरीबो,असहायो एवं जरूरतमंदों को वार्ड सभासदों, पालिका कर्मचारियों एवं समाज सेवियो के माध्यम से निःशुल्क भोजन का वितरण कराया जा रहा है।