समस्त कार्डधारकों को निःशुल्क राशन का वितरण 21 से 30 सितंबर तक: डीएसओ



  • प्रत्येक कार्डधारक को इस बार मिलेगा 2 किलो फ्री चना

  • अंतोदय कार्डधारकों को मिलेगी 1 किलो चीनी 18 रुपये में



शामली। जिला पूर्ति अधिकारी शामली ओमहरि उपाध्याय ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से माह सितम्बर, 2020 के द्वितीय चरण में 21 से 30 सितंबर तक गेहॅू, चावल व चने का निःशुल्क वितरण कराया जायेगा।               उन्होंने बताया कि शासन द्वारा माह जुलाई, 2020 से प्रति माह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत 01-01 किलोग्राम चने का वितरण कराये जाने के निर्देश प्राप्त है किन्तु माह जुलाई, 2020 में चने का वितरण न होने के कारण माह जुलाई, 2020 के चने का वितरण माह अगस्त, 2020 में कराया गया है। अगस्त व सितम्बर दोनों माह के चने का वितरण इस माह सितम्बर, 2020 में एक साथ कराया जायेगा।
          उन्होंने आगे बताया कि कार्ड का प्रकार-समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारक को मात्रा-03 किग्रा0 गेहॅू प्रति यूनिट, 02 किग्रा0 चावल प्रति यूनिट, 02 किग्रा0 चना प्रति कार्ड। दर-निःशुल्क वितरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त माह अक्टूबर, 2020 से गेहॅू व चावल के साथ-साथ 01 किलो चीनी 18 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से वितरण कराया जायेगा। अभी केवल चीनी अन्त्योदय कार्डधारकों को ही मिलेगी। जनपद के 14765 अन्त्योदय कार्डधारक इस योजना से लाभान्वित होगें।
         उन्होंने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि इस प्रकार की व्यवस्था बनाये राशन वितरण के समय उचित दर दुकान पर भारी भीड़ एक साथ इकट्ठा न हो। उचित दर दुकान पर सेनेटाइजर, साबुन, पानी की व्यवस्था रखेगे। साबुन से हाथ धोकर अथवा सेनिटाइजर का प्रयोग कर ही बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण किया जाये। एक उपभोक्ता से दूसरे उपभोक्ता के मध्य कम से कम 01 मीटर की दूरी बनाये रखी जाये। ऐसे उपभोक्ता जो निराश्रित है, विधवा अथवा विकलांग है, उन्हें वितरण में प्राथमिकता प्रदान की जा सकती है। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाना है कि कोई उपभोक्ता खाद्यान्न पाने से वंचित न रहे।