प्रेस क्लब कैराना के अध्यक्ष की माता का निधन, पत्रकारों में शोक

कैराना। प्रेस क्लब कैराना (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष महराब चौधरी की माता के आकस्मिक निधन पर क्षेत्र के पत्रकारों में शोक छाया।

    प्रेस क्लब कैराना रजिस्टर्ड के अध्यक्ष एवं मुजफ्फरनगर से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के कैराना संवाददाता महराब चौधरी की माता श्रीमती सजीला बेगम (58) पत्नी स्वर्गीय वकील चौधरी निवासी मोहल्ला आलकलां कैराना पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी जिन्हें 4 दिन पूर्व शामली स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था जहां शनिवार की प्रात: हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। पत्रकार की माता के आकस्मिक निधन की सूचना जंगल में आग की तरह क्षेत्र में फैल गई और सांत्वना देने हेतु पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यापारी वर्ग एवं राजनेताओं सहित गणमान्य लोगों का उनके पैतृक आवास गांव जहानपुरा पहुंचे। जहां मृतका को बाद नमाज जोहर उनके पैतृक कब्रिस्तान जहानपुरा में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। मृतका अपने पीछे भरा पूरा परिवार को रोता बिलखता छोड़ गई है।
     बता दें कि मृतका सजीला बेगम पूर्व ब्लाक प्रमुख कैराना स्वर्गीय चौधरी मांगा हसन की पुत्र वधू तथा नगर पालिका परिषद कैराना के वार्ड संख्या 9 की महिला सभासद श्रीमती सकुलत पत्नी चौधरी महबूब अली की जेठानी थी।
         उधर, प्रेस क्लब कैराना रजिस्टर्ड के अध्यक्ष एवं पत्रकार महराब चौधरी की माता के आकस्मिक निधन पर क्षेत्र के पत्रकारों द्वारा एक शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिस में उपस्थित पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन धारण कर मृतका की आत्मशांति एवं परिवार को इस अपार दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से पत्रकार ताराचंद सैनी, मामचंद चौहान, सुधीर चौधरी, संदीप इंसा, अंसार सिद्दीकी, सुहैब अंसारी, इकबाल हसन, सुनील धीमान, रियासत अली ताबिश, डॉ अजमतुल्ला खान, मेहरबान अली, दीपक कुमार, वसी हैदर साकी, मेहताब शानू, अहसान सैफी, बिलाल बिजरौलवी, मुर्सलीन अहमद, वाजिद अली, डॉ अनवर उल हक व इंतजार अंसारी आदि शामिल रहे।