कैराना: हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त दबोचा

कैराना। पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में थाना कैराना पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के 04 साथी दिनांक 05.08.2021 को कैराना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।
   ज्ञात हो कि दिनांक 04.08.2021 को श्रीमती मुर्शिदा पत्नी नौशाद निवासी ग्राम भूरा थाना कैराना जनपद शामली द्वारा वादिया व वादिया के पति पर गांव के ही फिरोज आदि द्वारा किये जानलेवा हमले के सम्बन्ध में थाना कैराना पर तहरीर दाखिल की गयी । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. सावेज पुत्र कय्यूम निवासी ग्राम भूरा कैराना जनपद शामली।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री शैलेन्द्र गौड थाना कैराना जनपद शामली ।  
2. का0 मनेन्द्र कुमार थाना कैराना जनपद शामली ।
3. का0 वीनेश थाना कैराना जनपद शामली । 

Comments