
कैराना। पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एंव बरामदगी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थाना कैराना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों को 34 लीटर अवैध कच्ची/अपमिश्रित शराब सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कैराना पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
