कैराना में अवैध तमंचे व कारतूस बरामद, दो गिरफ्तार

 कैराना। बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में थाना कैराना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सूचना पर रामडा रोड नंगलाराई तिराहे के पास से दो अभियुक्तों को दो अवैध तमंचों व चार ​कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इनकी हुई गिरफ्तारी
1-अनवर पुत्र अख्तर निवासी मौहल्ला बेगमपुरा कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली।
2-नदीम पुत्र नफीस अंसारी निवासी मौहल्ला आलकला कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली।