15 घरों में पकड़ी बिजली चोरी, 55 बकायेदारों के काटे कनेक्शन
- अभियान के दौरान उपभोक्ताओं से ₹260000 का विद्युत बकाया भी वसूला कैराना। विद्युत विभाग की टीम ने अभियान चलाकर 15 घरों में विद्युत चोरी पकड़ी। इसके अलावा विद्युत विभाग का बकाया बिल जमा न करने वाले 55 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। साथ ही 2 लाख 60 हजार रुपये बकाया जमा कराया गया। सोमवार को एसडीओ कैराना ओम प्रकाश बेदी के नेतृत्व में हाईलाइन हॉस फीडर खुरगान के गांव मोहम्मदपुर राई में विद्युत विभाग की टीम ने पीएसी के जवानों के साथ बिजली चोरों व बकायेदारों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान विद्युत विभाग की टीम ने करीब 210 उपभोक्ताओं के घरों पर जाकर चेकिंग की। जिनमें से 15 घरों में विद्युत चोरी होती मिली। वीडियोग्राफी कराने के बाद बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई। इसके अलावा विद्युत विभाग का बकाया बिल जमा न करने वाले 55 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए हैं। साथ ही उपभोक्ताओं द्वारा 2 लाख 60 हजार रुपये बकाया बिल जमा करया गया। एसडीओ ने बताया कि बिजली चोरों व बकायेदारों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान अवर अभियंता राहुल कुमार, रवि कुमार वर्मा व सुजीत कुमार तथा टीजी 2 मोहम्मद कय्यूम व मोहम्मद सैफी, संविदा कर्मी कवर चौधरी,फिरोज व जावेद आदि मौजूद रहें।