चरस के साथ पिता-पुत्र सहित 4 आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल
कैराना। पुलिस ने पिता-पुत्र सहित 4 आरोपियो को 250 ग्राम नशीली पदार्थ चरस के साथ गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध संबंधित धारा में नामजद अभियोग पंजीकृत करने के साथी चालानी कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया है। रविवार प्रातः पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर भूरा रोड पर हरिश्चन्द्र के बाग के निकट संदिग्ध हालत में किसी वाहन के इंतजार में खडे चार लोगो को पकड लिया। तलाशी के दौरान आरोपियो के पास से 250 ग्राम नशीली पदार्थ चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी सूरजभान पुत्र चुडियाराम व रणधीर पुत्र रामकिशन निवासीगण गांव चुलकाना थाना समालखा जिला पानीपत व फुलहसन पुत्र सिब्बा तथा सादा पुत्र फूलहसन निवासीगण गांव भूरा थाना कैराना के विरूद्ध संबंधित धारा में नामजद अभियोग दर्ज कर चालानी कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया है।
Comments