संपूर्ण समाधान दिवस में आई 66 शिकायतों में मात्र 4 निस्तारित
कैराना। शासन के निर्देश पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अलग-अलग विभागों से संबंधित कुल 66 शिकायतें आई। जिनमें से मौके पर मात्र चार शिकायतों का अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया गया। शासन के निर्देश पर माह के तीसरे शनिवार को कैराना तहसील सभागार कक्ष में एडीएम शामली संतोष कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान चकरोड पर अवैध कब्जे, कब्रिस्तान की चारदीवारी कराने, जमीनों से अवैध कब्जे हटवाने, राशन कार्ड बनवाने, मुकदमों में गलत नामजदगी, बिजली के बिल कम कराने सहित कुल 66 शिकायतें आई। अधिकारियों द्वारा चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। एडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडिशनल शामली एसपी ओपी सिंह, एसडीएम कैराना संदीप कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी बिजेंद्र सिंह भड़ाना,तहसीलदार प्रियंका जायसवाल व नगर पालिका परिषद कैराना का कार्यभार देख रहीं अधिशासी अधिकारी / उपजिलाधिकारी मणि अरोरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।