सपा विधायक नाहिद हसन की जमानत पर नही हुई सुनवाई
- अमानत में खयानत के मुकदमे में सुनवाई होगी कल कैराना। गैंगस्टर व अमानत में खयानत के दो मुकदमो में जेल में बंद सपा विधायक नाहिद हसन की हाई कोर्ट में जमानत पर सुनवाई नही हुई। एक मुकदमें में शुक्रवार (आज) की तारीख लगाई गई जबकि गैंगस्टर का मुकदमा अभी सुनवाई की लिस्ट में शामिल नही किया गया। बता दें कि गत वर्ष फरवरी 2021 में तत्कालीन कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा ने सपा विधायक नाहिद हसन व उनकी माता तब्बसुम बेगम सहित 40 लोगो के विरूद्ध गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था। 15 जनवरी 2022 को पुलिस ने नाहिद हसन को गिरफ्तार करके एमपीएमएलए कोर्ट में पेश किया था जहा से उन्हे न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार मुजफ्फरनगर भेज दिया था। विधायक नाहिद हसन के अधिवक्ता ने कैराना स्थित एमपीएमएलए कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी जिसे न्यायाधीश ने खारिज कर दिया था। जिसके बाद विधायक नाहिद हसन के अधिवक्ता ने हाई कोर्ट इलाहाबाद की शरण ली थी। उक्त के अलावा 2019 में झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव खेडी खुशनाम निवासी महिला ने भी सपा विधायक नाहिद हसन के विरूद्ध अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया था। बृहस्पतिवार को हाई कोर्ट में नाहिद हसन पर अमानत में खयानत के मुकदमें में जमानत पर सुनवाई होनी थी। लेकिन सुनवाई नही होने के कारण उन्हे शुक्रवार (आज) की तारीख दी गई है। जबकि गैंगस्टर के मुकदमें की तारीख अभी तक लिस्ट में नही आयी है।