कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या में शामिल दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया
- सेना ने 24 घंटे के अंदर ले लिया बदला ! नई दिल्ली। कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद सुरक्षाबलों ने उनकी पत्नी मीनाक्षी से दो दिन के अंदर आतंकियों को मार गिराने का वादा किया था। जिसे सेना ने 24 घंटे के अंदर अपना वादा पूरा कर दिया। उन्होंने बांदीपोरा में शुक्रवार शाम को तीन आतंकियों को मार गिराया. इनमें मारे गए दो आतंकी राहुल भट्ट की हत्या में शामिल थे। कश्मीर के आईजी ने बताया कि हाल ही में घुसपैठ कर भारत लश्कर के दो पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुस आए थे। बांदीपोरा में सुरक्षाबलों की इन्हीं के साथ मुठभेड़ हुई। 11 मई को एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन के दौरान ये दोनों भागकर सालिंदर वन क्षेत्र में छिप गए थे। खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षाबलों को आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया था। अलर्ट में कहा था कि बांदीपुरा इलाके में तीन अज्ञात आतंकियों की 10 मई को मूवमेंट ट्रैक की गई है। ये आतंकी अपनी लोकेशन लगातार बदल रहे हैं। ये आतंकी सिक्योरिटी फोर्सेज, सिक्योरिटी फोर्सेज की गाड़ियों को और पिकेट्स को टारगेट कर सकते हैं। बांदीपोरा में 10 मई से पहले 30 अप्रैल को भी तीन आतंकियों की लोकेशन ट्रैक हुई थी। इनमें से दो पाकिस्तानी आतंकी थे। दोनों पाकिस्तानी आतंकी उर्दू बोलने वाले हैं। इनके साथ एक स्थानीय आतंकी भी था। दो पाकिस्तानियों के साथ ट्रैक हुआ तीसरा आतंकी स्थानीय भाषा बोल रहा था।