गाडी सावधानी से चलाना पापा घर पर हम आपका कर रहे हैं इंतजार
कैराना। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना मे विभागीय निर्देशानुसार " सड़क सुरक्षा सप्ताह " कार्यक्रम के तहत बच्चों तथा उपस्थित अभिभावको को सड़क पर चलने के नियमो से अवगत कराया गया। बुधवार को सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने सड़क के किनारे साईन बोर्ड पर बने चिन्हों को ब्लैक बोर्ड पर बनाकर सड़क पर चलने के नियमो को उपस्थित बच्चो तथा बड़ो को विस्तार से समझाकर जागरूक किया । वही,शक्ति शर्मा, दीपा व मोहन जीत सिंह ने अलग अलग चिन्ह की खासियत के सम्बन्ध मे समझाया। प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने उपस्थित सभी बच्चों तथा अभिभावको को सड़क पर चलने के नियमो की प्रतिज्ञा के साथ साथ शपथ भी दिलाई की और बच्चों को समझाया गया की आपके बड़े भाई बहन जो किसी भी वाहन का प्रयोग करते है। घर जाकर समझाना की बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट के वाहन न चलाये। शराब पीकर और नींद मे व फोन पर बात करते हुए कभी वाहन न चलायें। वाहन के सभी पेपर साथ रखें । समय पर प्रदूषण की जांच करायें। सड़क पर चलते समय होश मे रहें और सड़क पर चलने के सभी नियमो का पालन करें हम बच्चे आपका घर पर इन्तजार कर रहे है। उन्होंने आगे बताया कि वैश्विक सड़क दुर्घटनाओं का लगभग 6 प्रतिशत भारत में है आंकड़ों से पता चला कि लगभग 70 प्रतिशत दुर्घटनाओं में युवा शामिल है। इसलिए वाहन चलाते समय और अधिक सचेत रहने की अति आवश्यकता है।