पुलिस ने किया वांछित को गिरफ्तार
कैराना। पुलिस ने सरकारी कामकाज में बाधा डालने के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय में पेश किया।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे अपराध की रोकथाम एवं अपराध में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना बिजेंद्र सिंह भडाना के नेतृत्व में कैराना कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक राधेश्याम ने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ मुखबिर खास की सूचना पर कैराना स्थित जनपद न्यायालय परिसर में हंगामा कर सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले वांछित आरोपी मान सिंह पुत्र धर्मेन्द्र निवासी ग्राम व थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर को कचहरी परिसर से गिरफ्तार किया। बाद में पुलिस ने वांछित आरोपी को संबंधित धाराओ में चालानी कार्यवाही कर सक्षम न्यायालय मेंं पेश कर दिया।