शनिवार व रविवार दो दिन बाधित रह सकती है पेयजलापूर्ति
कैराना। नगर पालिका परिषद कैराना की ओर से ओवरहेड टैंक की सफाई कराई जा रही है। इसे लेकर आज से दो दिन पेयजलापूर्ति बाधित रह सकती है। उपजिलाधिकारी / अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार देख रहींं मणि अरोरा ने बताया कि नगर में पेयजल आपूर्ति को और अधिक स्वच्छ करने हेतु ओवरहेड टैंक की सफाई कराई जा रही है, जिसके चलते शनिवार व रविवार को प्रेशर तथा पेयजलापूर्ति बाधित रह सकती है। उन्होंने कहीं भी पाइपलाइन लीकेज दिखने पर सूचना देने तथा टोंटियों को खुली नहीं रखने की अपील की है। इसके अलावा चेतावनी दी है कि यदि टोंटी खुली पाई गई या फिर अवैध जल संयोजन किया हुआ पाया गया, तो संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी और उसका पानी का जल संयोजन तुरंत काट दिया जाएगा। वहीं, नगर पालिका प्रशासन की ओर से नगर में इससे संबंधित एनाउंसमेंट भी कराया गया। -------------------
Comments