थाना दिवस में आधा दर्जन शिकायतों में दो का हुआ निस्तारण
कैराना। थाना समाधान दिवस के दौरान प्राप्त आधा दर्जन शिकायती पत्रों में से मौके पर मात्र दो का निस्तारण कर दिया गया।
शनिवार को कैैैराना कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम कैराना संदीप कुमार व सीओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने क्षेत्र से आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनी। अधिकारियों के समक्ष विभिन्न मामलों से संबंधित आधा दर्जन शिकायती पत्र आए, जिनमें से मौके पर मात्र दो का निस्तारण कर दिया गया। शेष अनिस्तारित शिकायती पत्रों को यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक राधे श्याम सहिित आदि मौजूद रहे।