भड़काऊ पोस्ट डालकर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोपी छात्र गिरफ्तार
- आरोपी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बीएससी का छात्र
कैराना। पुलिस ने फेसबुक आईडी पर भगवान शंकर की पिंडी पर अशोभनीय टिप्पणी कर भड़काऊ पोस्ट डालने एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोपी छात्र को देर रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक आईफोन भी बरामद किया गया है।
बुधवार को कस्बे के मोहल्ला सरावज्ञान निवासी पुनीत कुमार गोयल ने कोतवाली कैराना में मुकदमा दर्ज कराया था कि सोशल मीडिया के फेसबुक पेज शमी चौधरी की आईडी से भगवान शंकर की पवित्र पिंडी पर अशोभनीय टिप्पणी कर भड़काऊ पोस्ट डाल रखी हैं। जिस कारण उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हैं।
बुधवार की देर रात पुलिस ने फेसबुक आईडी के आधार पर युवक की पहचान करते हुए पुराने बाईपास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पुछताछ में आरोपी ने अपना नाम शमी चौधरी पुत्र अकबर निवासी मोहल्ला बेगमपुरा कैराना बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एप्पल कंपनी का आईफोन मोबाइल बरामद किया।
उधर,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने बताया कि आरोपी द्वारा फेसबुक पर शमी चौधरी के नाम से अपनी आईडी बना रखी हैं। आरोपी द्वारा पहले ही पोस्ट डिलीट कर दी गई। आरोपी का चालान संबंधित धाराओं में कर सक्षम न्यायालय में कोर्ट में पेश कर दिया।
....
आरोपी बीएससी का छात्र
भड़काऊ पोस्ट डाल कर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोपी शमी चौधरी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बीएससी की पढ़ाई करता हैं।