सपा विधायक नाहिद हसन की जमानत पर नही हो सका निर्णय
- दूसरे एक अन्य मुकदमे में जमानत के लिए लगाई गई 26 मई कैराना। लगभग 4 माह से जेल में बंद सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन की जमानत पर हाई कोर्ट में निर्णय नही हो सका। जमानत के लिए एक मुकदमें में 26 मई लगायी गई है। जबकि गैंगस्टर के मुकदमे में जमानत के लिए अभी सुनवाई की तारीख नही लगायी गई है। बता दें कि गैंगस्टर के मुकदमें में पुलिस ने जनपद शामली की कैराना विधानसभाा क्षेत्र सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन को 15 जनवरी 2022 को गिरफ्तार करके एमपीएमएलए कोर्ट में पेश किया था जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत में जिला कारागार मुजफ्फरनगर भेज दिया था। कैराना स्थित एमपीएमएलए कोर्ट में नाहिद हसन की जमानत खारिज होने के बाद उनके अधिवक्ता ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। इसके अलावा नाहिद हसन के ऊपर अमानत में खयानत का मुकदमा भी दर्ज है। पहले हाई कोर्ट में नाहिद हसन पर दर्ज अमानत में खयानत के मुकदमें में जमानत के लिए बृहस्पतिवार को सुनवाई होनी थी लेकिन बृहस्पतिवार को कोर्ट में शुक्रवार की तारीख लगा दी थी। शुक्रवार को भी हाई कोर्ट में नाहिद हसन की जमानत पर कोई फैसला नही आया। जिस पर कोर्ट में अगली तारीख 26 मई लगायी गई है। जबकि गैंगस्टर कें मुकदमें में जमानत पर सुनवाई के लिए अभी कोई भी तारीख नही लगायी गई।