मोदी सरकार का किसानों के लिए बड़ा फैसला, 17 फसलों पर बढ़ाई गई MSP
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने खरीफ विपणन सीजन 2022-23 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दी है। अनुमोदित दरें उत्पादन की अखिल भारतीय औसत लागत से कम से कम ढेढ गुना है। यह एमएसपी तय करने के सिद्धांत के अनुरूप हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने बुधवार को उक्त आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इससे अधिक निवेश और उत्पादन होगा। किसानों को सुनिश्चित लाभकारी मूल्य मिलेगा, आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और आयात पर निर्भरता कम होगी।
खरीफ फसलों की एमएसपी में किया गया इजाफा इस प्रकार है- धान (सामान्य) में 100 रुपये, धान (ग्रेड ए) में 100 रुपये, ज्वार (हाइब्रिड) में 232 रुपये, ज्वार (मालदंडी) में 232 रुपये, बाजरा में 100 रुपये, रागी में 201 रुपये, मक्का में 92 रुपये, अरहर (अरहर) में 300 रुपये, मूंग में 480 रुपये, उड़द में 300 रुपये, मूंगफली में 300 रुपये, सूरजमुखी के बीज में 385 रुपये, सोयाबीन (पीला) में 350 रुपये, तिल में 523 रुपये, नाइजरसीड में 357 रुपये, कपास (मीडियम स्टेपल) में 354 रुपये, कपास (लॉन्ग स्टेपल) में 355 रुपये। इस इजाफे के साथ अब इन फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य वर्ष 2022-23 के लिए धान (सामान्य) 2040 रुपये, धान (ग्रेड ए) 2060 रुपये, ज्वार (हाइब्रिड) 2970 रुपये, ज्वार (मालदंडी) 2990 रुपये, बाजरा 2350 रुपये, रागी 3578 रुपये, मक्का 1962 रुपये, अरहर (अरहर) 6600 रुपये, मूंग 7755 रुपये, उड़द 6600 रुपये, मूंगफली 5850 रुपये, सूरजमुखी के बीज 6400 रुपये, सोयाबीन (पीला) 4300 रुपये , तिल 7830 रुपये, नाइजरसीड 7287 रुपये, कपास (मध्यम स्टेपल) 6080 रुपये , कपास (लंबा स्टेपल) 6380 रुपये होगा।
.......