मॉर्निंग रेड में 40 घरों में पकड़ी बिजली चोरी

- अभियान के दौरान 112 बकायादारो काटे गए विद्युत कनेक्शन
- 62 लाख रुपए का वसूला गया विधुत बकाया

कैराना। विद्युत विभाग की टीम ने मॉर्निंग रेड अभियान के दौरान 40 घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। आरोपियों के विरूद्ध संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
       बुधवार को उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार एसडीओ कैराना ओपी सिंह बेदी के कुशल निर्देशन में विभागीय टीम ने क्षेत्र में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया। इस दौरान कैराना टाउन क्षेत्र व गांव मोहम्मदपुर राई उपकेंद्र क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए तीन दर्जन से अधिक घरों में बिजली चोरी पकड़ी, जिस पर मौके पर वीडियोग्राफी कराने के साथ ही संबंधित व्यक्तियों के केबिल जब्त कर लिए गए। इसके अलावा दस हजार रुपये से अधिक के बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे गए। एसडीओ ओपी सिंह वेदी ने बताया कि कैराना टाउन में 22 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इसी प्रकार मोहम्मदपुर राई क्षेत्र में 18 घरों में बिजली चोरी पकड़े जाने पर सभी के विरूद्ध अभियोग दर्ज करा दिया गया है। इसके अलावा कैराना में 112 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए तथा 62 लाख रुपये बकाया वसूल किया गया। अभियान के दौरान अवर अभियंता राहुल कुमार, रवि कुमार वर्मा, मोहम्मद कय्यूम, अमित राठी, प्रदीप सोनी व बालकिशन आदि मौजूद रहे।