बक़ायदारों के खिलाफ अभियान चलाकर वसूले साढ़े तेरह लाख
- विद्युत विभाग ने बकायदारों के खिलाफ अभियान चलाकर 110 बक़ायदारो के कनेक्शन काटकर 10 विधुत चोरों के खिलाफ कराया मुकदमा कैराना। ऊर्जा निगम की टीम ने नगर में बड़े बक़ायदारो के खिलाफ अभियान चलाकर साढ़े तेरह लाख बकाया वसूलकर बकाया न जमा करने वाले 110 लोगों के कनेक्शन काटकर 10 विधुत चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। विधुत विभग की इस कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार को उपखंड अधिकारी कैराना ओपी सिंह बेदी के निर्देशन में अवर अभियंता राहुल कुमार के नेतृत्व में ऊर्जा निगम की टीम ने नगर के मोहल्ला अलकलां व छड़ियान में अभियान साढ़े तेरह लाख का बकाया वसूला। साथ ही विधुत बकाया जमा न करने वाले 110 बड़े बक़ायदारो के कनेक्शन काटकर 10 विधुत चोरों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया।विधुत विभग के इस अभियान से विधुत चोरों में हड़कंप मचा रहा। उधर, अवर अभियन्ता राहुल कुमार ने विधुत उपभोक्ताओं से एकमुश्त योजना के तहत बकाया जमा करके योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि विधुत बक़ायदारो की सहूलियत के लिए एकमुश्त जमा योजना चलाई गई है,जिसमें विधुत उपभक्ता 30 जून तक रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ उठा सकते हैं।
Comments