प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ पालिका प्रशासन ने चलाया अभियान
- 25 किलोग्राम पॉलिथीन जब्त करने के साथ ही वसूला 18 हज़ार रुपये का जुर्माना कैराना। पालिका प्रशासन ने पूर्णरूप से प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाकर आठ स्थानों पर छापेमारी करते हुए 25 किलो पॉलिथीन जब्त की और 18 हज़ार का जुर्माना भी वसूला। इस दौरान नागरिकों को पॉलिथीन के प्रयोग और उसके दुष्परिणाम के प्रति जागरूक भी किया गया। शनिवार को नगर पालिका परिषद कैराना की अधिशासी अधिकारी उपजिलाधिकारी (न्यायिक) कैराना मणि अरोड़ा पालिका ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ नगर के चौक बाजार, जोड़वा कुआं व शामली बस स्टैंड पर पहुँचकर नगरवासियों को पॉलिथीन के प्रति जागरूक करते हुए इसके दुष्परिणाम तथा इससे होने वाली गंभीर बीमारियों से बचने के लिए पॉलिथीन का प्रयोग न करने की अपील की। वही, आठ पॉलिथीन कारोबारियों के स्टॉकर्स पर छापेमारी भी की गई, जहां से 25 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त कर 18 हज़ार का जुर्माना वसूला गया। पॉलीथीन के खिलाफ अभियान चलने के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में दुकानों के शटर गिरने लगे और अपने-अपने प्रतिष्ठान बन्द कर भूमिगत हो गए। उधर,पालिका प्रशासन की ओर से कहा गया है कि पॉलिथीन के प्रयोग से प्रतिदिन होने वाली सफाई में बड़ी रुकावट पैदा हो रही है।कूड़े कचरे से बनने वाले कम्पेस्ट खाद प्रॉजेक्ट में भी पॉलीथीन डिस्पोजल से बाधा उतपन्न हो रही है। पालिका प्रशासन की ओर से पॉलीथीन करोबरियों को सख्त हिदायत दी गई हैं अगर कोई भी दुकानदार पॉलिथीन बेचते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान पालिका के कर अधीक्षक शाकिर हुसैन, सफाई एवं खाद्य लिपिक रविन्द्र कुमार, गृह कर लिपिक इनाम हसन ,ओमप्रकाश सैनी व इक़बाल हसन आदि मौजूद रहे।
Comments