- कैराना में वेंडिंग जोन व्यवस्था होगी लागू
- ईओ/एसडीएम ने रेहड़ी-ठेली कार्मिकों की बैठक कर शासन के आदेशों से कराया अवगत
कैराना। नगर में रेहड़ी-ठेली लगाने वाले कार्मिकों के साथ में ईओ/एसडीएम ने बैठक की। उन्होंने अतिक्रमण को लेकर शासन के आदेशों से अवगत कराया। कहा कि अतिक्रमण से मुक्ति के लिए वेंडिंग जोन व्यवस्था शीघ्र ही लागू की जाएगी। तब तक अस्थायी रूप से लक्ष्मण रेखा खींची जाएगी, ताकि उसकी सीमा में ही रहकर रेहड़ी-ठेली जाएं। लक्ष्मण रेखा लांघने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
शनिवार को नगर पालिका परिषद कैैराना कार्यालय पर ईओ/एसडीएम मणि अरोड़ा ने नगर में फलों एवं सब्जियों की रेहड़ी-ठेली लगाने वाले कार्मिकों के साथ में बैठक की। उन्होंने कहा कि शासन के अतिक्रमण हटवाये जाने के स्पष्ट आदेश हैं। मुख्य मार्ग व बाजारों में रेहड़ी-ठेली से अतिक्रमण होने के कारण जाम की समस्याएं उत्पन्न होती है। व्यापारी भी सामान बाहर तक फैलाकर रखते हैं, उनसे आगे रेहड़ी-ठेलियां लगती है, यह भी अतिक्रमण की बड़ी वजह है। उन्होंने कहा कि कार्मिक रोजी-रोटी के लिए दिनभर रेहड़ी-ठेली लगाकर खड़े होते हैं, लेकिन नियम लागू करने हैं। इसलिए फिलहाल नगर पालिका परिषद कैराना की ओर से अस्थायी रूप से लक्ष्मण रेखा खींची जाएगी, जिनकी सीमा में रहकर ही रेहड़ी-ठेली लगानी होगी। कोई भी कार्मिक अपने सामने ई-रिक्शा, बाइक व चुपहिया वाहनों को खड़े न होने दें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वेंडिंग जोन की व्यवस्था भी लागू की जाएगी। वेंडिंग जोन के लिए स्थान चिह्नित किए जा रहे हैं। यह व्यवस्था लागू होने पर अतिक्रमण से पूरी तरह से मुक्ति मिल जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि आगामी दो जुलाई से प्रतिबंधित पॉलीथिन मुक्त अभियान चलाया जाएगा। कोई भी कार्मिक पॉलीथिन का प्रयोग न करें। ऐसा मिलने पर न्यूनतम एक हजार रुपये का जुर्माना लगता है, जबकि अमूमन ऐसा होता है कि एक हजार रुपये दिनभर में कमाए भी नहीं जाते हैं, इसलिए इसका ध्यान रखें, ताकि कार्यवाही से बचे रहें। पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन के प्रतिनिधि के रूप में बैठक में मौजूद उनके सुपुत्र अनम हसन व व्यापारी नेता विपुल जैन ने नगर पालिका के पास बनाए गए वेंडिंग जोन में रेहड़ी-ठेली लगवाए जाने से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। ईओ/एसडीएम ने रेहड़ी-ठेली कार्मिकों से भी सुझाव लेते हुए उनसे सहयोग की अपेक्षा की। इस दौरान कर अधीक्षक शाकिर हुसैन, कार्यालय अधीक्षक जैगम हुसैन, सफाई लिपिक रविंद्र कुमार, ओमप्रकाश सैनी, इरशाद अली आदि मौजूद रहे।