पुलिस ने किया चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरफ्तार


- चोर के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल व एक कटी हुई मोटरसाइकिल की बरामद


कैराना। पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल व कटी हुई मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
            रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध वाहन,व्यक्ति की चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर कस्बे के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर स्थित कांधला तिराहा से एक वाहन चोर कासिम पुत्र महबूब निवासी खन्द्रावली थाना कांधला को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। वही, पुलिस वाहन चोर की निशानदेही पर एक कटी हुई मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
         उधर, पुलिस का कहना है कि उक्त वाहन चोर के विरुद्ध कैराना के साथ-साथ निकटवर्ती राज्य हरियाणा के पानीपत में भी वाहन चोरी का मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में नामजद अभियोग पंजीकृत कर उसे चालानी कार्यवाही करते हुए जेल रवाना दिया है।
Comments